उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 183 केस, 117 स्वस्थ, 808 एक्टिव केस - उत्तराखंड में कोरोना केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 183 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 808 हो गई है. वहीं, 117 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

UTTARAKHAND CORONA
उत्तराखंड कोरोना

By

Published : Jul 21, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 7:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं, जबकि 117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 808 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9.95% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 95,374 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,869 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.30% है. वहीं, इस साल अब तक 286 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 113 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 40 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 7, चमोली में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 3, व टिहरी और उधमसिंह नगर में 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःमरीज इलाज के लिए बोलता रहा, बदले में डॉक्टर ने गर्दन पकड़ धमकाया, देखें वीडियो

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 26,604 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,03,839 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 44,43,56 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,28,441 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति.
Last Updated : Jul 21, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details