उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत, 182 नए केस भी मिले - 182 new corona patients found

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 182 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1143 हो गई है. जबकि, मरीज की मौत हुई है. वहीं, 175 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

uttarakhand corona cases
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : Jul 25, 2022, 7:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं, जबकि 175 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1143 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की जान गई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.38% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 96,132 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91,288 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.98% है. बीते 24 घंटे के भीतर एक मरीज की मौत हुई है. यह मौत महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में हुई है. वहीं, इस साल अब तक 287 मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना के आंकड़े.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 86 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 51 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 8, उत्तरकाशी में 1 और पिथौरागढ़ में 4 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, चमोली और रुद्रप्रयाग में आज कोई भी केस नहीं मिले हैं.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 31,709 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,09,575 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,45,372 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,28,812 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details