उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: उत्तराखंड में 1809 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, CM बोले- बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी

उत्तराखंड में अब तक 1809 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6 मामले आ चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि हमें खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करना ही है.

By

Published : Mar 29, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 3:11 PM IST

coronavirus updates
coronavirus updates

देहरादून:कोरोना वायरल को लेकर उत्तराखंड में अब तक 1809 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. अकेले राजधानी देहरादून में 534 लोग होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6 मामले आ चुके हैं. वहीं, दो आईएफएस ट्रेनी अफसरों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है जबकि आइसोलेशन वार्ड में चार मरीजों का इलाज चल रहा हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस पर संयम और धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सभी से सहयोग का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम प्रधानमंत्री के साथ हैं. हमें खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करना ही है. बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी है.

पढ़ें- कोरोना संकट : मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों से क्षमा मांगता हूं

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरी मानव जाति को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शायद इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं. वे खुद की रक्षा के लिए ही सही, सरकार के प्रयासों को सहयोग करें और इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों व नियमों का पालन करें. कोरोना वायरस से लड़ रहे फ्रंट लाईन वॉरियर्स से प्रेरणा लें. सीएम ने कहा कि सावधान रहें, सतर्क रहें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें. सीएम ने कहा कि हम ये जंग जरूर जीतेंगे.

Last Updated : Mar 29, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details