देहरादूनः हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि और दशहरे के मौके पर प्रदेशभर में वाहनों की बंपर बिक्री दर्ज की गई. इस साल जहां प्रदेशभर के आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में कुल 4952 निजी और कमर्शियल वाहनों के पंजीकरण के आवेदन पहुंचे हैं. जिससे परिवहन विभाग को लगभग 26 करोड़ 61 लाख रुपए के राजस्व का लाभ हुआ है.
वहीं, बात अगर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) देहरादून की करें तो नवरात्रि और दशहरा के मौके पर इस बार 1738 निजी वाहन और 66 कमर्शियल वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे. इस तरह देहरादून आरटीओ को 9 करोड़ 94 लाख रुपए के राजस्व का सीधा लाभ हुआ है.