उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ 1800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, जानें उसका आपराधिक इतिहास

गैंगस्टर यशपाल तोमर और उसके दो साथियों के खिलाफ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 1800 पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिसंबर 2021 में गैंगस्टर यशपाल तोमर ने हरिद्वार के एक बड़े व्यापारी को उसकी संपत्ति हड़पने की धमकी दी थी. चार्जशीट में मुख्य आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया गया है.

गैंगस्टर यशपाल तोमर
गैंगस्टर यशपाल तोमर

By

Published : Jun 20, 2023, 5:05 PM IST

देहरादून: ब्लैकमेल कर लोगों की संपत्ति हथियाने के आरोपी गैंगस्टर और भूमाफिया यशपाल तोमर और उसके दो सहयोगी धीरज और गजेंद्र सिंह के खिलाफ एसटीएफ ने 1800 पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. 1800 पेजों की चार्जशीट में यशपाल तोमर के आपराधिक इतिहास सहित अन्य आरोपों का जिक्र किया गया है. यशपाल तोमर पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनें अपने रिश्तेदारों के नाम की थी.

2021 में बड़े व्यापारी को दी थी धमकी:दिसंबर 2021 में गैंगस्टर यशपाल तोमर ने हरिद्वार के एक बड़े व्यापारी को उसकी संपत्ति हड़पने के लिए धमकी दी थी. जिससे थाना ज्वालापुर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था. एसटीएफ ने जब इस मामले में जांच की तो, पता चला कि यशपाल तोमर ने केवल हरिद्वार ही नहीं, बल्कि बागपत और उसके आसपास के जिलों में भी इसी तरह के काम किए हैं.

पेशे से किसान था भूमाफिया यशपाल तोमर:जांच करने पर पता चला था कि मूल रूप से जिला बागपत निवासी यशपाल तोमर पेशे से किसान था. उसकी और उसके पांच भाइयों के पास 9 बीघा जमीन थी. इसके बाद यशपाल तोमर एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आया और जमीनों पर कब्जा करते हुए अपराधी बन गया. इस तरह से वह 300 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति का मालिक बन बैठा था. जिसमें से करीब आधी हरिद्वार में है, बल्कि कुछ संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है. अभी 153 करोड़ रुपए संपत्ति का आंकलन कर अटैचमेंट के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही जांच में जसपाल तोमर की ओर से करवाए 28 केस ऐसे पाए गए हैं,जिसमें आरोपी ने निर्दोष लोगों को ब्लैकमेल करके उन पर दबाव बनाया और उनकी संपत्ति हड़प ली.
ये भी पढ़ें:अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, होमगार्ड के सिर में लगी चोट

29 जनवरी 2022 को गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ था गैंगस्टर:एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया है कि यशपाल तोमर और उसके साथी गजेंद्र को 29 जनवरी 2022 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना एसटीएफ कर रही है. उन्होंने बताया कि विवेचना के बाद एसटीएफ ने 1800 पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. यशपाल तोमर वर्तमान में हरिद्वार जेल में बंद है, जबकि धीरज मेरठ जिला जेल में है, तो वही गजेंद्र मौजूदा समय में जमानत पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में किन्नर पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details