उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में Lumpy Virus की दूसरी लहर की दस्तक! 20 दिनों में 180 मवेशियों की मौत, जानें इसके लक्षण

उत्तराखंड में 20 दिन में लंपी वायरस से 180 जानवरों की मौत हो चुकी है. जबकि 8512 मवेशियों में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 2928 मवेशी अभी भी ग्रसित हैं.

lumpy virus
lumpy virus

By

Published : May 23, 2023, 5:29 PM IST

Updated : May 27, 2023, 1:13 PM IST

उत्तराखंड में Lumpy Virus की दूसरी लहर की दस्तक!

देहरादूनःउत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. मौजूदा स्थिति ये है कि लंपी स्किन डिजीज के सक्रिय मवेशियों की संख्या 2,928 पहुंच गई है. बीते दिन (22 मई) 511 मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज की पुष्टि हुई. जबकि 16 मवेशियों की मौत हुई. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे लंपी स्किन डिजीज के मामलों ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है. इस कारण सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर देना शुरू कर दिया है. देश के 8 राज्यों में लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण के मामले पाए गए हैं.

हजारों मामले आए सामने:ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले करीब एक महीने के भीतर प्रदेश में हजारों मामले सामने आ चुके हैं. मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. बावजूद इसके लंपी वायरस का अभी तक ना उपचार है और ना ही कोई विशेष टीका. मौजूदा समय में जो मवेशियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है वो 'गोट पॉक्स वैक्सीन' है. हालांकि, यह वैक्सीन लंपी वायरस के खिलाफ 60 से 70 फीसदी तक असरदार है.

3 मई से 22 मई तक उत्तराखंड में लंपी वायरस की स्थिति.

ज्यादा जानकारी देते हुए लंपी स्किन डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इसी महीने लंपी वायरस के मामले आने शुरू हुए है. रोजाना 300 से 400 मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रतिदिन आ रहे मामलों की संख्या सीमित है. लिहाजा बहुत जल्द ही इस वायरस पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में संक्रमित मवेशियों की संख्या ज्यादा है. इसलिए डॉक्टरों की टीमों को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा भेजा गया है.

उत्तराखंड में 22 मई को लंपी वायरस की स्थिति.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में लंपी वायरस की स्थिति:पिछले 24 घंटों (22-23 मई) की बात करें तो जांच में 511 मवेशियों में लम्पी डिजीज की पुष्टि हुई है. 16 मवेशियों की मौत हुई है और 395 मवेशी ठीक भी हुए हैं. वहीं 24 घंटों में कुल 21,748 मवेशियों को वैक्सीन दिया गया है.

3 मई से 22 मई तक उत्तराखंड में लंपी वायरस की स्थिति:पिछले 20 दिनों की स्थिति पर नजर डालें तो 8512 मवेशियों में लम्पी डिजीज की पुष्टि हुई. 180 मवेशियों की मौत जबकि 5404 मवेशी ठीक हुए हैं. 2928 मवेशी अभी भी ग्रसित हैं. कुल 8,63,923 मवेशियों को वैक्सीन दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःLumpy Virus in Uttarakhand: 10 जिलों में लंपी वायरस का कहर, 77 पशुओं की मौत, वैक्सीनेशन तेज

Last Updated : May 27, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details