उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में 10वीं पास कराने के नाम पर छात्र से ठगे 18 हजार रुपये - छात्र से ठगी

ऋषिकेश में एक छात्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक महिला ने छात्र से 10वीं की परीक्षा पास कराने के नाम पर 18 हजार रुपये ठग किए. छात्र से कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की है.

ऋषिकेश

By

Published : Sep 10, 2019, 12:43 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर में हाई स्कूल परीक्षा में पास करवाने के नाम पर 18 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की इस घटना को एक महिला ने अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित छात्र करीब एक साल से परेशान है. छात्र का आरोप है कि उनसे इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है, लेकिन मामले में पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

10वीं पास कराने के नाम पर छात्र से 18 हजार रुपये की ठगी.

पीड़ित छात्र शिव मंडल ने बताया कि एक महिला ने उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में एडमिशन के नाम पर पहले पैसे लिए, जिसके बाद महिला के द्वारा लगातार किताबों और परीक्षा के नाम पर भी पैसे लिए गए. जब परीक्षा की बारी आई तो उसके परीक्षा दिलवाने के नाम पर 18 हजार रुपये लिए और पैसा लेकर फरार हो गई.

पढ़ें- रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार महिला से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उस महिला का फोन बंद होने के कारण उससे संपर्क नहीं हो पाया. छात्र का कहना है कि इसलिए ज्यादा परेशान है कि क्योंकि उसकी पढ़ाई के 2 साल खराब हो गए हैं.

वहीं, इस संबंध में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना है कि वो अभी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से उनको अभी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details