उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में दारोगा के बंपर ट्रांसफर, ये 18 सब इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने 18 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. लंबे समय से एक ही थानों में जमे कई उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किया गया है. जनहित एवं प्रशासनिक हित में हुए इस फेरबल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गई है.

dehradun
उपनिरीक्षकों को किया गया इधर-उधर

By

Published : Nov 13, 2021, 6:44 AM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कई उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं. इनमें कई थाना-चौकियों के उपनिरीक्षक से वरिष्ठ उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.

गौर हो कि एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. लंबे समय से एक ही थानों में जमे कई उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किये गये हैं. इस फेरबदल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गई है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने 18 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है.

उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को एसओजी शाखा देहरादून से चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है. उपनिरीक्षक रवि प्रसाद कवि को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर भेजा गया. वहीं उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी को थाना रायवाला से थाना रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें-नैनीताल जिले में 12 दारोगा का तबादला, साइबर सेल भेजे गए जोगा सिंह

इन उप निरीक्षकों के हुए तबादले

  • उप निरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर से हटाकर चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर बनाकर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी खुडबुड़ा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक अरुण असवाल को चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल को चौकी प्रभारी नेहरू कालोनी थाना नेहरू कॉलोनी से थाना रायवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक प्रमोद खूगसाल को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर से साइबर सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी को चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक बिकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक महावीर सिंह सजवाण को चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक प्रवीन पुंडीर को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को एसओजी शाखा देहरादून से चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक रवि प्रसाद कवि को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक संदीप कुमार को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राजेश असवाल को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंटाउन भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंटाउन से थाना राजपुर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक सुनील नेगी को कोतवाली कैंट से चौकी प्रभारी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला से थाना रायवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी को थाना रायवाला से थाना रायपुर भेजा गया.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि 18 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही संबंधित सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details