उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 18+ को वैक्सीन के लिए करना होगा 10 दिनों का इंतजार

उत्तराखंड में 18+ को वैक्सीन के लिए अभी 10 दिन का इंतजार और करना होगा. क्योंकि,18 से 44 उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की पहली खेप 9 जून को देहरादून पहुंचेगी.

Dehradun Vaccination
Dehradun Vaccination

By

Published : May 31, 2021, 7:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान जोरों से चल रहा है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रहा है. हालांकि, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है. उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते प्रदेश के लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी बंद हो चुकी है. ऐसे में इस उम्र के लोगों को अभी फिलहाल 10 दिन का और इंतजार करना होगा. क्योंकि, 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की पहली खेप 9 जून को देहरादून पहुंचेगी.

वैक्सीन के लिए अभी और करना होगा इंतजार

वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रक्रिया कई बार धीमी पड़ चुकी है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की खेती 9 जून को देहरादून पहुंचेगी, जिसके बाद इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अभी तक 2,68,584 लोगों (18 से 44 उम्र के) को वैक्सीन लग चुकी है, जबकि 45 से अधिक उम्र के 21,75,058 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

10 दिन का इंतजार और.

पढ़ें- सोमवार को मिले 1156 नए संक्रमित, 3039 हुए स्वस्थ, 44 मरीजों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पिछले तीन दिनों में 2.29 लाख डोज वैक्सीन आयी है, जिसमे 28 मई को कोवैक्सीन के 54 हजार डोज, 29 मई को कोविशील्ड के 1 लाख डोज और 30 मई को कोवैक्सीन के 75 हजार डोज राज्य को उपलब्ध हुए है. इस तरह से प्रदेश में 45+ के लिए 1.29 हजार डोज कोवैक्सीन और कोविशील्ड के 1.50 लाख डोज उपलब्ध हैं. इसके अलावा 18+ के लिए, 9 जून को 13,160 वैक्सीन आने वाली है, जिसके बाद इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details