देहरादून:उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान जोरों से चल रहा है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रहा है. हालांकि, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है. उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते प्रदेश के लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी बंद हो चुकी है. ऐसे में इस उम्र के लोगों को अभी फिलहाल 10 दिन का और इंतजार करना होगा. क्योंकि, 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की पहली खेप 9 जून को देहरादून पहुंचेगी.
वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रक्रिया कई बार धीमी पड़ चुकी है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की खेती 9 जून को देहरादून पहुंचेगी, जिसके बाद इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अभी तक 2,68,584 लोगों (18 से 44 उम्र के) को वैक्सीन लग चुकी है, जबकि 45 से अधिक उम्र के 21,75,058 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.