उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जोर शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन, कहीं उत्साह तो कहीं नाराजगी - CM Tirath Singh Rawat inaugurates 18+ vaccination campaign in Uttarakhand

आज पूरे जोर शोर से प्रदेशभर में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाकर, कोरोना को हराया जाएगा.

18-plus-vaccination-campaign-started-in-different-districts-of-uttarakhand
जोर-शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन अभियान

By

Published : May 10, 2021, 8:29 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:31 PM IST

देहरादून: प्रदेश के युवाओं को लंबे समय से जिस लम्हे का इंतजार था, आखिर आज वो पूरा हो गया. आज राजधानी देहरादून में सीएम तीरथ सिंह ने आज 18+ वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. जिसके कारण कहीं-कहीं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम टूटते भी नजर आए. राजधानी देहरादून में फीता कटने के साथ ही प्रदेशभर में इस अभियान की शुरूआत हुई. वहीं, ऋषिकेश में फीता काटने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को फजीहत का सामना करना पड़ा. टीकाकरण केंद्र पर देर से पहुंचने पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई.

जोर-शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन अभियान

हरिद्वार में सेंटर पर अव्यवस्था

उत्तराखंड के सभी जिलों के साथ हरिद्वार में भी आज से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम और ज्वालापुर के रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ. मगर पहले ही दिन काफी अव्यवस्था देखने को मिली. प्रेम नगर आश्रम में बने वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं के कारण हंगामा हो गया. वैक्सीन लगवाने के लिए एक साथ सैकड़ों लोग पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी. हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने व्यवस्था को संभाला.

लक्सर के 2 सेशन साइट पर शुरू हुआ टीकाकरण

लक्सर प्रशासन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में श्री सीमेंट बीएलओ कार्यालय के परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसमें स्टाफ मेंबर्स और उनके परिजन, कामगार, ट्रांसपोर्टर्स और बाहर से जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन लोगों को टीकाकरण करवाया गया है. इस मौके पर एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी, एसीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा मौजूद रहे. उन्होंने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण भी किया.

रुड़की में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

रूड़की में भी 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया है. कोरोना के टीका लगवाने को लेकर युवाओं में उत्सुकता देखी जा रही है. टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की लंबी लाइन लगी. बारी-बारी से सभी को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. रुड़की शहर और देहात क्षेत्रों में भी लोग भारी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचते दिखे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मो पर नजर आया.

ऋषिकेश में टीकाकरण

ऋषिकेश नगर क्षेत्र में 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. मगर पहले दिन सिर्फ 300 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई. जबकि वैक्सीनेशन केंद्र भी महज एक ही खोला गया है. प्रशासन का दावा है कि जल्द टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.

मसूरी में मायूसी

मसूरी में 18 से 44 साल के बीच में लोगों का कोरोना वैक्सीन ना लगाए जाने पर लोगों में खासी मायूसी देखी गई. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों से लगातार आग्रह कर रही है कि कोरोना वैक्सीन लगाई जाए. लेकिन, मसूरी में न तो सरकार और न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर कोई व्यवस्था की गई है. मसूरी में करीब करीब 30 हजार की आबादी है. मसूरी में 10,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. डॉ. आशीष सवाय ने कहा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर रखी है. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश प्राप्त होंगे, काम शुरू कर दिया जाएगा.

चमोली में शुरू हुआ टीकाकऱण

चमोली जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है. शुरुआत में दशोली विकासखंंड के गोपेश्वर, कर्णप्रयाग विकासखण्ड, थराली विकासखंड में टीकाकरण किया गया. कल से जनपद के सभी विकासखंडों में बनाये गए टीकाकरण केंद्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी. 18 से 44 आयु वर्ग में जिले के 1.68 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है, जो लोग वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु या कोविन पर पंजीकरण करवा चुके हैं, उन्हें नियमानुसार स्लॉट अलॉट किया जा रहा है.

थराली में 200 लोगों को लगी वैक्सीन

आज से उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. कोरोना टीकाकरण के इस फेज में थराली के सरस्वती शिशु मंदिर में सीएचसी थराली द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. यहां पहले दिन 200 लोगों ने वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराया था, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

एमबीपीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भी आज वैक्सीनेशन शुरू हुआ. पहले दिन भारी संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए युवा उमड़े. इस दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग लाइनों में एक दूसरे के ऊपर चढ़ने को तैयार थे. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन मौजूद रहा, लेकिन सभी आंख बंद किए हुए थे.

पत्रकारों का वैक्सीनेशन

रुद्रपुर जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए बाल भारती स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला द्वारा किया गया. जिसमें 18 से अधिक उम्र वाले सभी पत्रकारों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया.

पिथौरागढ़ में बनाये गये 74 केन्द्र

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भी 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन को लेकर यूथ में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. पहले दिन मुख्यालय में 2 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दोनों सेंटर्स में 500-500 लोगों को वैक्सीन दी जानी है. वैक्सीनेशन सेंटर्स में सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. जनपद में वैक्सीनेशन के लिए कुल 74 केन्द्र बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय में स्पोट्स स्टेडियम और एसडीएस इंटर कॉलेज में पंजीकरण और वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है.

चंपावत में नदारद दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

चंपावत जिला मुख्यालय के छतार अस्पताल में बने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार आज सुबह 9 बजे से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी थी. लेकिन मुख्यालय में सिर्फ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक ही जगह वैक्सीन लगाई जा रही थी. वैक्सीनेशन सेंटर में भारी भीड़ उमड़ने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ी. एक कतार में 100 से अधिक लोग एक दूसरे के साथ चिपक कर खड़े थे. वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी कुलदीप यादव लापरवाह अधिकारियों की तरह अंदर अपने केबिन में बैठे हुए थे.

Last Updated : May 10, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details