उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में PCS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर डीपीसी कल, 18 अधिकारी बनेंगे IAS - पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन

पीसीएस अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही 2002 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. करीब 18 अधिकारियों का नाम प्रमोशन की सूची है. 15 जुलाई को दिल्ली में डीपीसी की बैठक होगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इन अधिकारियों का आईएएस बनने का इंतजार खत्म हो जाएगा.

promotion
promotion

By

Published : Jul 14, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पीसीएस अधिकारियों की अब डीपीसी होने जा रही है. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई यानी शुक्रवार को दिल्ली में डीपीसी की बैठक बुलाई गई है. इसके साथ ही राज्य के 18 पीसीएस अधिकारियों का आईएएस बनने का इंतजार खत्म होने जा रहा है.

उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों की पहली बार डीपीसी होने जा रही है. इस तरह राज्य में 18 पीसीएस अधिकारियों के आईएएस बनने का रास्ता भी साफ होने जा रहा है. हालांकि काफी लंबे समय से पीसीएस अधिकारी डीपीसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोर्ट के दखल के बाद आखिरकार अब इन अधिकारियों की डीपीसी हो सकेगी.
पढ़ें-Uniform Civil Code: दिल्ली में हुई समिति की दूसरी बैठक, बिल को लेकर साढ़े 3 घंटे हुई चर्चा

बता दें कि पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. इसके लिए उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. इसके बाद अब 2002 बैच के पीसीएस अधिकारियों को डीपीसी के बाद पदोन्नति दी जा सकेगी. इन अधिकारियों में ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश कांडपाल, बंशीधर तिवारी, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक पांडे, रवनीत चीमा, निधि यादव, विनोद गिरी गोस्वामी, आशीष भट्टगई और रुचि रयाल समेत कुल 18 अधिकारियों का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डीपीसी की बैठक के लिए मुख्य सचिव भी दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद इन अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details