उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: 24 घंटे में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस 114

By

Published : May 3, 2022, 6:53 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 114 पहुंच गई है. वहीं, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

CORONA TRACKER
उत्तराखंड में कोरोना

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 114 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.29% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,439 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 88,825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.09% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 16 नए मरीज मिले हैं. जबकि हरिद्वार में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में 3 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना मुक्त जिलों में पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी शामिल हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

ये भी पढ़ेंःकोटद्वार: खोह नदी में डूबने से चार दोस्तों की मौत, ईद मनाने गए थे घाट

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 9,408 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (uttarakhand covid vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 81,80,235 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,45,987 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,93,816 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,29,955 बच्चों को पहली डोज व 67,736 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details