देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 167 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.54% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,213 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,468 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.98% है. वहीं, इस साल अबतक 277 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-International Yoga Day: पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 9 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 6, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 1 और टिहरी में 1 केस मिला है. बाकी के आठ जिलों में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 6,977 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,87,704 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,17,999 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,24,649 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,70,187 बच्चों को पहली डोज और 2,11,798 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.