देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 175 नए मरीज मिले हैं. जबकि 131 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 977 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 7.21% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,818 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 96,873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.14% है. वहीं, इस साल अब तक 313 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-देहरादून में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 'सिस्टम की लाचारी' में कैसे होगा प्रभावी नियंत्रण