उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से 173 प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंचा विशेष विमान

एयर एशिया कंपनी का विशेष विमान महाराष्ट्र में फंसे 173 प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सभी को उनके गंतव्य तक भेज दिया गया.

dehradun
उत्तराखंड लौटे प्रवासी.

By

Published : Jun 20, 2020, 9:06 AM IST

डोईवाला:महाराष्ट्र से 173 उत्तराखंड वासियों को लेकर विशेष विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल परिक्षण के बाद उन्हें बसों से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया. घर पहुंचे लोगों ने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया.

पढ़ें-बिना मास्क के ठुमके लगा रही इन युवतियों को नहीं कोरोना का 'डर', सोशल डिस्टेंसिग भी नदारद

डोईवाला उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि शुक्रवार को एयर एशिया कंपनी का विशेष विमान महाराष्ट्र में फंसे 173 प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रवासियों को उनके गंतव्य तक बसों के जरिए भिजवाया गया.

वहीं, प्रवासी उत्तराखंड वासियों ने अपने घर पहुंचने पर उत्तराखंड सरकार और गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा कुमाऊं मंडल विकास निगम का धन्यवाद किया. बता दें कि यह उत्तराखंड निवासी लंबे समय से अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे थे और लॉकडाउन लगने के कारण महाराष्ट्र में फंसे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details