उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शनिवार को मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, 8 मरीज हुए स्वस्थ - NEW CORONA CASES IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में शनिवार यानी 9 अक्टूबर को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 173 एक्टिव केस हैं.

CORONA TRACKER
CORONA TRACKER

By

Published : Oct 9, 2021, 7:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार (9 अक्टूबर) को कोरोना वायरस के 17 नए मरीज मिले हैं. आज 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 173 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,662 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,29,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसकी रिकवरी रेट 96.02% है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 7,396 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंःकोविड-19 का ग्राफ एक विशेष स्तर पर पहुंच कर वहीं स्थिर हो गया है: सरकार

आज का आंकड़ा: शनिवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. वहीं, चमोली में एक, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में दो, पिथौरागढ़ में दो, पौड़ी में एक, उधम सिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में भी एक मामला सामने आया है. इसके आलावा पिछले 24 घंटे अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 25,319 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,18,136 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 13,36,381 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details