उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीष खंडूड़ी समेत ये 17 नेता अब राहुल गांधी का हाथ करेंगे मजबूत - मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की ये दौरा इसलिए भी सफल माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की.

17 नेता कांग्रेस में शामिल हुए.

By

Published : Mar 16, 2019, 11:30 PM IST

देहरादून:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का देहरादून दौरा कई मायनों में पार्टी के लिए अहम रहा. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित राहुल गांधी की परिवर्तन रैली में काफी भीड़ देखने को मिली, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं था.

कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की ये दौरा इसलिए भी सफल माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की. इसके अलावा कई और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा. जिसे कांग्रेस बड़ी उपलब्धि मान कर चल रही है.

ये नेता शामिल हुए कांग्रेस में
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी से केसर सिंह नेगी, नगर पालिका टिहरी के अध्यक्ष सीमा कृषाली और आकाश कृषाली, बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष चौधरी, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार, नत्थू सिंह, बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद यूनुस, कोऑर्डिनेटर मेनपाल सिंह, सहसपुर से लक्ष्मी अग्रवाल और पीके अग्रवाल, नागेश त्रिपाठी, कविंद्र इस्टवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति जोशी, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जसपुर मो. अनीस, जसपुर खादी संस्था के सचिव राहुल चौहान ने आज कांग्रेस की सदस्यता ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details