विकासनगर:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अबतक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 16 सौ से अधिक लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
ऐसे में सभी राज्यों में केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ताकि कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. ऐसे में गुजरात से उत्तराखंड लौटे करीब 17 जमातियों को विकासनगर में क्वारंटीन किया गया है.