मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर में रविवार को कुल 169 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, मसूरी में अभी तक 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
प्रशासन द्वारा सभी को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पूर्व शनिवार को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मसूरी पुलिस द्वारा 29 लोगों के खिलाफ कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को मसूरी में कुल 40 लोगों का वैक्सिनशन किया गया है.
पढ़ें-एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM