देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 8 हजार के पार जा रहे थे, वहीं अब नए केस दो हजार से नीचे चले गए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1687 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 58 मरीजों की मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 4446 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार इसके अलावा कोरोना से मरने वाले 41 लोगों की पुरानी जानकारी 29 मई को दी गई है. ये सभी मौत 22 अप्रैल से 27 मई के बीच हुई थी. इसमें से आठ मौत चंपावत, तीन हरिद्वार और 30 मौत उधमसिंह नगर में हुई थी.
पढ़ें-पुरोहित वाला गांव में कोरोना हाहाकार की हकीकत का रियलिटी चेक, जानें क्या हैं असल हालात
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1687 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 31,110 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,27,112 केस मिले हैं. इसमें 2,83,962 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86.81% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,360 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.94 % है.
वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,83,052 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,66,149 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 15,460 लोगों को वैक्सीन लगी.