देहरादून: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में बीआरसी और सीआरसी के पदों को मंजूरी दी गई है. आउटसोर्स के माध्यम से ये पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही ईको टूरिज्म की नई पॉलिसी को भी मंजूरी मिल गई है. राज्य में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए नई पॉलिसी लाई गई है. कैबिनेट बैठक में सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे.
धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. कैबिनेट बैठक में चाइल्ड केयर लीव में हुआ बड़ा संशोधन किया गया है. प्रदेश में अब महिलाओं के साथ पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को बैक पेपर देने का मौका दिया गया है. छात्रों को दो विषय में फेल होने पर बैक पेपर देने का मौका मिलेगा. कैबिनेट बैठक में पैराग्लाइडिंग के समय हादसों को देखते हुए नई नियमावली बनाई गई है. हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के लिए नियम बनाया गया है.
पढे़ं-ऋषिकेश में PWD का अजब खेल, इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डाला डामर, मंत्री महाराज तक पहुंचा मामला