उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 16 लोगों की मौत

स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक अभी तक 105 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से 51 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.

Dehradun

By

Published : Feb 1, 2019, 3:32 PM IST

देहरादून: सूबे में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके बाद अब प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती 41 वर्षीय गुमानीवाला देहरादून निवासी की आज उपचार के दौरान मौत हो गई.


बता दें कि सूबे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के सारे प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा निर्देश दिए हुए हैं. इन अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है. साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील भी की जा रही है.

सीएमओ देहरादून के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक अभी तक 105 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से 51 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details