देहरादूनःउत्तराखंड में हाल ही में आईएएस के रूप में प्रमोट होने वाले अफसरों को बैच आवंटित कर दिया गया है. भारत सरकार के डीओपीटी की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है. जिसमें इन सभी 16 अफसरों को अलग-अलग बैच (IAS officers of Uttarakhand) आवंटित किए गए हैं. इनमें सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत पांच नए आईएएस अफसरों को 2016 का बैच मिला है.
उत्तराखंड के 16 नए IAS अफसरों को बैच आवंटित, आदेश जारी - IAS अफसरों को मिला बैच
उत्तराखंड कैडर के 16 नए आईएएस अफसरों के बैच तय हो गए हैं. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है. जिसमें सभी नए आईएएस अफसरों को बैच आवंटित किए गए हैं.
हालांकि, इन सभी 16 अफसरों की डीपीसी पहले ही हो चुकी है. इन्हें आईएएस में प्रमोट भी किया जा चुका है, लेकिन भारत सरकार के डीओपीटी की तरफ से उन सभी को बैच आवंटित नहीं हो पाए थे, ऐसे में बैच को लेकर इंतजार खत्म करते हुए डीओपीटी ने उसके लिए आदेश कर दिया है. उत्तराखंड के नए आईएएस अफसरों को दिए गए बैच पर नजर दौड़ाएं तो योगेंद्र यादव को 2010 का बैच मिला है. इसके अलावा उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार को 2010 का बैच दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरी! गढ़वाल विवि में सिविल सर्विसेज की फ्री कोचिंग शुरू, IAS और PCS बनेंगे छात्र
उधर, आईएएस ललित मोहन रयाल, कर्मेंद्र सिंह को 2011 बैच आवंटित किया गया है. इसी तरह आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल को 2013 बैच, संजय कुमार को 2014 बैच, नवनीत पांडे को 2015 बैच दिया गया है. इसके अलावा मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार पांडे, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान को 2016 बैच आवंटित हुआ है.