देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,328 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 88,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति. पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में 5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना मुक्त जिलों में अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 5-12 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, कोवैक्सीन और कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 21,252 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination in uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 81,23,703 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,360,582 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,89,265 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,92,413 बच्चों को पहली डोज व 30,555 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव:दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सौरभ अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर क्वॉरेंटीन हो गए हैं. मंत्री सौरभ बहुगुणा हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान कई अधिकारियों के संपर्क में आए थे. सौरभ के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी.