उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से राहत की खबर, 16 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव - Corona suspected patients report negative

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आज उत्तराखंड से एक राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में 16 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

dehradun
16 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Mar 22, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 16 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राज्य में अभी तक तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि कोरोना वायरस के संदिग्ध 11 मरीजों के सैंपल विभिन्न अस्पतालों को भेजे गए. वहीं अभी तक कुल 150 मरीजों के सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि अभी तक तीन आईएफएस ट्रेनी अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिनका इलाज दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. वहीं आज दून अस्पताल से पांच संदिग्ध मरीजों के सैंपल हरिद्वार के मेला अस्पताल से एक और आरकेएमएस अस्पताल से एक, नैनीताल के डिस्ट्रिक्ट अस्पताल से एक, जीएमसी हल्द्वानी से दो कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना के खिलाफ जंग: ताली, थाली और शंख की आवाज से गूंजी देवभूमि

वहीं उत्तरकाशी जिले के डिस्ट्रिक्ट अस्पताल से एक मरीज का सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब भेजा गया है. अभी तक एयरपोर्ट्स में 49 हजार 2 सौ 56 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details