ऋषिकेश: चारधाम यात्रा शुरू होते ही परिवहन विभाग ने भी कमर कर ली है. चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहन चालकों को परिवहन विभाग से ग्रीन कार्ड लेना होता है. ऐसे में विभाग के कर्मचारी अपने काम में लापरवाही न बरतें, इसके लिए परिवहन विभाग ने ऋषिकेश कार्यालय को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.
पढ़ें- जेल में हो रहा दो मासूम बच्चों का पालन-पोषण, जानिए क्या है वजह
संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद परिवहन विभाग के दफ्तर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और कर्मचारी अपने काम में लापरवाही न बरतें, इसीलिए कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
जानकारी देती संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला परिवहन विभाग कार्यालय के अंदर और बाहर कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही जिन स्थानों पर परिवहन विभाग के कर्मचारी काउंटर पर कार्य कर रहे हैं. वहां पर भी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर गाड़ियों की फिटनेस की जांच हो रही है, वहां पर भी कैमरे लगाए गए हैं.