उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य सरकार की पैरवी लाई रंग, हर साल दो हजार करोड़ का होगा मुनाफा - 15th Finance Commission News

15 वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य के हक में त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई मेहनत रंग ला रही है. जिसका सीधा असर 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. उत्तराखंड को राजस्व घाटा अनुदान की संस्तुति के तहत प्रतिवर्ष 2 हजार करोड़ रूपए से अधिक का फायदा होगा.

15th Finance Commission News
राज्य को हर साल दो हजार करोड़ का मुनाफा होगा.

By

Published : Feb 4, 2020, 7:50 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 15 वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य के हक में की गई पैरवी का असर आयोग की सिफारिशों में देखने को मिल रहा है. 15 वें वित्त आयोग द्वारा उत्तराखंड राज्य को राजस्व घाटा अनुदान दिये जाने की संस्तुति की गई है. जिसके फलस्वरूप राज्य को प्रतिवर्ष लगभग न्यूनतम 2000 करोड़ का लाभ होगा. आयोग की सिफारिशों में केंद्रीय करों में राज्य का अंश 1.052 से बढ़ाकर 1.104 कर दिया गया है. जिससे राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 300 से 400 करोड़ का लाभ होगा. वहीं डिवोलेशन फार्मूला में वनों का अंश 7.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही राज्य आपदा राहत निधि के अंश में 787 करोड़ रूपए की वृद्धि पर सहमति दी गई है. वहीं शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के अनुदान में भी 148 करोड़ रूपए की वृद्धि हुई है.

बता दें कि 15 वें वित्त आयोग को संदर्भित विषयों एवं राज्य की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में मैमोरेंडम प्रस्तुत किया गया था. जिसमें उत्तराखंड द्वारा मैमोरेंडम में विभिन्न बिंदुओं को स्पष्ट एवं विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया. जिसे आयोग द्वारा स्वीकार किया गया है. उत्तराखंड राज्य के परिदृश्य में आयोग द्वारा स्वीकार किया गया है कि राज्य द्वारा पूरे देश को बहुमूल्य ईको-सिस्टम सेवायें प्रदान की जा रही हैं. इसके लिये 15 वें वित्त आयोग से डिवोलेशन फार्मूला में वनों का अंश बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया था. जिसे ग्रीन बोनस भी कह सकते हैं. 15वें वित्त आयोग द्वारा डिवोलेशन फार्मूला में वनों का अंश 7.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. जिससे राज्य के अंश में वृद्धि हुई है.

जानिए 15 वें वित्त आयोग के द्वार राज्य को क्या लाभ होंगे

  • उत्तराखण्ड को मिलेगा राजस्व घाटा अनुदान

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप 15 वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य के हक की पुरजोर पैरवी करते हुये कहा था कि 14वें वित्त आयोग द्वारा राजस्व घाटा अनुदान को समाप्त कर दिया था. जिसके कारण राज्य को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा. वहीं अब 15वें वित्त आयोग ने इस बात को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड राज्य को राजस्व घाटा अनुदान दिये जाने की संस्तुति की है. जिसके फलस्वरूप राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 2000 करोड़ का लाभ होगा.

  • आपदा राहत निधि में बढ़ोतरी

बीते सालों तक आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राज्य को राज्य ‘‘आपदा राहत निधि’’ के अंश के रूप में गतवर्ष लगभग 254 करोड़ की धनराशि प्राप्त होती थी. सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक सहायता दिये जाने का विषय आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिस पर राज्य से सहमत होते हुये 15 वें वित्त आयोग ने राज्य आपदा राहत निधि के अंश में वृद्धि करते हुए, इसे प्रतिवर्ष लगभग 1041 करोड़ कर दिया गया है.

  • शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के अनुदान में वृद्धि

ये भी पढ़ें:शैलेश मटियानी पुरस्कारः बजट का रोना, करना पड़ता है सालों का इंतजार

14 वें वित्त आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में मूल अनुदान के अंतर्गत शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं हेतु कुल 704.10 करोड़ की धनराशि संस्तुति की गई थी. 15 वें वित्त आयोग द्वारा शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं हेतु अनुदान में वृद्धि करते हुये वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु कुल 852.00 करोड़ की धनराशि संस्तुत की गई है. जिसमें लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details