उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15वीं सिटी लेवल एडवाजरी फोरम की बैठक, देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों पर हुई चर्चा

देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में हो रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया.

Dehradun Smart City project
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना.

By

Published : Dec 31, 2020, 10:19 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में साल के आखिरी दिन देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में हो रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया.

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति में स्मार्ट रोड निर्माण, परेड ग्राउंड और पलटन बाजार जीर्णोद्धार का कार्य शामिल है. इन सभी कार्यों की वर्तमान प्रगति की बैठक में प्रशंसा की गई. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को इन सभी कार्यों को तीव्र गति से अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं दूसरी बैठक में स्मार्ट रोड निर्माण के कार्य को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में शिक्षकों को मिलेगा शीतकालीन अवकाश, जारी हुआ आदेश

अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्मार्ट रोड के कार्य के दौरान विशेषकर इस बात का ख्याल रखा जाए कि स्थानीय निवासियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. यदि कहीं पर सड़क को खोदने का कार्य भी किया जाता है तो जल्द से जल्द कार्य पूरा कर सड़क की मरम्मत की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details