देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में साल के आखिरी दिन देहरादून स्मार्ट सिटी एडवाजरी फोरम की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में हो रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया.
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति में स्मार्ट रोड निर्माण, परेड ग्राउंड और पलटन बाजार जीर्णोद्धार का कार्य शामिल है. इन सभी कार्यों की वर्तमान प्रगति की बैठक में प्रशंसा की गई. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को इन सभी कार्यों को तीव्र गति से अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं दूसरी बैठक में स्मार्ट रोड निर्माण के कार्य को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया.