उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर सीएम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. सीएम ने मेधावी छात्र छात्राओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

Dehradun Swami Vivekananda Jayanti
Dehradun Swami Vivekananda Jayanti

By

Published : Jan 12, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून/मसूरी/बेरीनाग/रुद्रप्रयाग/सोमेश्वर/काशीपुर/अल्मोड़ा:स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में युवा चेतना दिवस मनाया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने आवास से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. इस दौरान मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौके पर मौजूद रहे.

सीएम ने मेधावी छात्र छात्राओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

बता दें, मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद के लिए कक्षा 12वीं के 8 मेधावी छात्र जुड़े थे. वहीं कक्षा 10वीं के 7 छात्रों ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद कर अपनी अपनी बात रखी. इस दौरान कुछ छात्रों ने प्रदेश के पहाड़ों के ग्रामीण इलाकों की मूलभूत समस्याओं को भी बेबाकी के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष रखा.

लक्सर में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को भी प्रेरित किया.

अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन.

विवेकानंद जयंती के मौके पर प्रदेश भर में 127 स्थानों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 01 लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे. ये पुरस्कार 23 जनवरी को सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की ओर से दिए जाएंगे.

सीएम ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

अब 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रदेश भर में 125 स्थानों पर ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों को मुख्यमंत्री की ओर से रिसर्च फैलो पुरस्कार दिया जायेगा. इसके माध्यम से यह बच्चे आईएएस आईपीएस की कोचिंग कर सकेंगे.

सीएम से किया वर्चुअल संवाद.

पढ़ें- HC ने IPS बरिंदर सिंह की याचिका की निस्तारित, गृह सचिव को दिया ये आदेश

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोजगार को लेकर जताया विरोध

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देवी महाविद्यालय देहरादून में एकत्रित होकर परिसर में बनी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर एकत्रित हुए और केंद्र सरकार पर रोजगार को लेकर युवाओं को छलने का आरोप लगाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश कर अपना विरोध जताया.

बेरीनाग में स्लोगन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन.

सोमेश्वर में भी मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमेश्वर इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष नरेंद्र नेगी आदि ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने छोटी आयु में संन्यास धारण कर लिया था. उन्हें हिंदू धर्म और आध्यात्म से विशेष लगाव था. उन्होंने अमेरिका के शिकागों शहर में विश्व धर्म सम्मेलन में ऐतिहासिक भाषण हिंदी में दिया था. स्वामी विवेकानंद को विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु और युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया गया.

रुद्रप्रयाग में गोष्ठी का आयोजन

अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रेड रिबन के तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य पर एड्स की रोकथाम एवं कोविड-19 महामारी से बचाव विषय पर हुई. गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. एलडी ग्राम्य ने स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानन्द के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ केपी चमोली ने सदविचारों को जीवन में आत्मसात कर नैतिकता एवं कठोर परिश्रम से जीवन में सफलता पाने का मंत्र दिया.

हरिद्वार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया. बीजपी युवा मोर्चे ने पूरे प्रदेश में क्रिकेट प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया. हरिद्वार में भी बीजपी युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला और स्वामी विवेकानंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें- 16 जनवरी को BJP कोर ग्रुप की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के टास्क की होगी समीक्षा

टिहरी में सीएम ने युवाओं से किया संवाद

स्वामी विवेकानंद के 158वीं जयंती के अवसर पर जनपद भर में युवा चेतना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. युवा चेतना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला सूचना विज्ञान केंद्र में वीसी के माध्यम से जनपद के युवाओं एवं प्रगतिशील स्वयं सहायता समूहों से रूबरू हुए. इस दौरान सीएम रावत ने स्वामी विवेकानद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही. युवाओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों से पलायन रोकने, स्वरोजगार बढ़ाने, स्थानीय उत्पाद को प्रोत्साहित करने आदि पर सुझाव दिये, जिस पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को विशेष धन्यवाद दिया गया.

काशीपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा और पुलिस प्रशासन के बीच में एक महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पुलिस प्रशासन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को 2 विकेट से हरा दिया. मैच का आगाज सीओ काशीपुर ने टॉस करने के बाद खेलकर किया. यह मैच चैती ग्राउंड में खेला गया.

लक्सर में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

लक्सर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 150 छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे विवेक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी लकसर बच्चों को सम्मानित किया और कहा कि 12 जनवरी 1984 से युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं. युवा पीढ़ी सही राह पर चलेगी और सफलता प्राप्त करेगी.

रुद्रप्रयाग में सीएम ने युवाओं से किया संवाद

युवा चेतना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी व जनपद के युवाओं के साथ संवाद किया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के युवाओं ने कोरोना काल को स्वर्णिम अवसर में तब्दील किया. कोरोना ने पहाड़ी युवाओं को रिवर्स माइग्रेशन का एक बेहतर अवसर दिया. इस स्वर्णिम अवसर में युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वरोजगार शुरू किया. इससे अन्य युवाओं को भी रोजगार मिला व पहाड़ की आर्थिकी को बल मिला. वीसी के दौरान कंडारा ग्राम की जय भवानी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष निर्मला गैरोला ने सीएम को अवगत कराया कि उनके स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से एलईडी बल्ब आदि का कार्य किया जा रहा है.

मसूरी में अखिल विद्यार्थी परिषद ने मनायी स्वामी विवेकानंद की जयंती

मसूरी में अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा मसूरी सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला.

अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने 15 यूनिट रक्तदान किया. इसके बाद जिला प्रशासन और युवा मोर्चा के बीच मैत्रिपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया.

बेरीनाग में स्लोगन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा स्वामी विवेकानंद पर स्लोगन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details