देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय पोस्टल बैलट पेपर मतदान में जनपद देहरादून के अंतर्गत आने वाले 10 विधानसभाओं में कुल 1560 पुलिसकर्मियों ने डाक मतपत्र से अपना वोट दिया. निर्वाचन आयोग द्वारा 9 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किये गए इस पोस्टल बैलट मतदान में उन पुलिसकर्मियों से हिस्सा लिया जो चुनावी ड्यूटी के लिए अन्य जनपदों में जा रहे हैं. जबकि उनका वोट जनपद देहरादून की 10 विधानसभाओं में है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार देहरादून जनपद में स्थित अलग-अलग पुलिस इकाइयों के कार्यालय में तैनात वो कर्मचारी जो चुनावी ड्यूटी के लिए अन्य जनपदों में जा रहे हैं. उनके द्वारा पोस्टल बैलट पेपर के लिए फॉर्म 12 में आवेदन किया था. जिसके तहत उन्हें मतदान के लिए 2 दिन का आयोजन किया गया है. इसके अलावा जो पुलिस जवान अब भी मतदान से वंचित हैं, उनके लिए चुनावी ड्यूटी मूवमेंट के समय भी फिर से पोस्टल बैलट पेपर द्वारा वोट देने की सुविधा वहीं दी जाएगी.