उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीते 24 घंटे में 1560 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 3 हजार पार - हरिद्वार में कोरोना विस्फोट

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 1560 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि शनिवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून से सामने आ रहे हैं.

Uttarakhand corona cases
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : Jan 8, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1560 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3254 हो गई है. हालांकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, 270 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.26% पहुंच गया है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,49,472 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,32,173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट घटकर 95.05% हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,423 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेःहरिद्वार नर्सिंग कॉलेज की 91 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव, जूना अखाड़े के 9 संत भी संक्रमित

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 537 कोरोना मरीज मिले हैं. नैनीताल में 404 और हरिद्वार में 303 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52 और चंपावत में 46 मरीज मिले हैं.

वहीं, उधम सिंह नगर में 37, टिहरी में 28, पौड़ी में 24 और उत्तरकाशी में 20 मरीज मिले हैं. जबकि, बागेश्वर में 13 और चमोली में 8 और रुद्रप्रयाग में 6 मरीज मिले हैं. शनिवार को सभी जिलों से कोरोना के केस सामने आए हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1157 देहरादून और नैनीताल में 914 हैं.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शनिवार को 57,477 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 65,65,215 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 2,85,782 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

ये भी पढ़ेःनैनीताल में फटा कोरोना बम! 55 छात्रों के साथ 116 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार में कोरोना विस्फोटःहरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 91 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जूना अखाड़ा में 9 संत भी कोविड संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन ने रोशनाबाद नर्सिंग कॉलेज परिसर और जूना अखाड़ा के एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी:बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके तहत कई सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों पर 16 जनवरी तक रोक लगाई गई है. स्कूल भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू ने नई गाइडलाइन जारी की है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details