देहरादून:आज पूरा देश गांधी जी को याद कर रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता का अभियान. इस मौके पर ईटीवी भारत की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों के बीच गांधी जी के विचारों को पहुंचाने के लिये एक कलाकार को गांधी के स्वरूप दिया गया था. गांधी जी को अपने बीच पाकर लोगों का उत्साह भी चरम पर रहा. इस कार्यक्रम के जरिये ईटीवी भारत की टीम ने सभी को स्वच्छता, शालीनता और सौभाग्य का संदेश दिया.
इस मौके पर गांधी जी किरदार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सांसद माला राज्य लक्ष्मी से सपनों के भारत को लेकर बात की. गांधी जयंती के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने जो किलोमीटर पैदल यात्रा भी निकालकर लोगों को स्वच्छता, शालीनता और सौभाग्य का संदेश दिया.
ईटीवी भारत की ओर से आयोजित किए गये कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. इस मौके पर गांधी जी के किरदार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गांधी जी के सपनों के भारत को लेकर कुछ सवाल किए गए. गांधी जी के सपनों के भारत को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जी के सपनों का भारत का निर्माण कर रहे हैं और राष्ट्रपिता के आदर्शों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं.