देहरादून: देहरादून की जमीनों का सरकारी रिकॉर्ड 23 साल बाद आखिरकार राज्य ने हासिल कर लिया है. सुनने में यह अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है कि देहरादून और मसूरी के धूल फांकते अभिलेख अब दो दशक बाद उत्तराखंड को वापस मिल गए हैं. करीब 150 साल पुराना यह हिसाब किताब भू माफियाओं के गलत इरादों पर भी कड़ा प्रहार है. हालांकि इतने सालों में कई जमीनों के खुर्द बुर्द होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर सरकार ने अपने अभिलेख उत्तर प्रदेश से वापस ले लिए हैं..जानिए क्या है ये पूरा माजरा.
उत्तराखंड की सरकारें कर रही थी अनदेखी:राजधानी देहरादून और मसूरी की बेशकीमती जमीनों पर भू माफियाओं की नजरें हमेशा से रही हैं. सरकारी सिस्टम की सुस्ती ने इन माफ़ियाओं के इरादों को और भी मजबूत किया है. हैरानी की बात यह है कि यह दस्तावेज 20 या 30 साल नहीं, बल्कि 150 साल पुराने हैं. दरअसल 23 साल पहले उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था. इस दौरान देहरादून मसूरी का पूरा क्षेत्र सहारनपुर में आता था. ब्रिटिश काल से ही इस पूरे इलाके के जमीनी दस्तावेजों का पूरा हिसाब किताब सहारनपुर में रखा जाता था. बड़ी बात यह है कि समय बीतने के साथ उत्तराखंड एक अलग राज्य के रूप में स्थापित हुआ और देहरादून इसकी अस्थाई राजधानी घोषित हुआ. इसके बावजूद इस पूरे क्षेत्र के जमीन से जुड़े सरकारी दस्तावेज सहारनपुर में ही धूल फांकते रहे.
सहारनपुर में थे साल 1865 से 1958 तक के भू अभिलेख:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देहरादून और मसूरी के भू-अभिलेखों को रखा गया था. यह अभिलेख साल 1865 से 1958 के बीच के थे. यह समय काफी अहम था क्योंकि इस बीच देश में कई घटनाक्रम हुए थे और देश की आजादी के साथ भारत में रहने वाले कई लोग देश छोड़कर पाकिस्तान भी गए थे. बताया जाता है कि इन्हीं स्थितियों का भू माफिया फायदा उठाकर सरकारी जमीनों पर कब्जे की भी कोशिश करते रहे.
अभिलेख न होने से भू माफियाओं की बनी हुई थी चांदी:वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी सहारनपुर में रखे इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी दी गई. जिसके बाद मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. उन्होंने बताया कि देहरादून और मसूरी दोनों ही जगहों पर जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं. खास तौर पर देहरादून में तो अक्सर लैंड फ्रॉड के मामले सुनाई देते हैं. इन स्थितियों के बीच देहरादून की जमीनों के महत्वपूर्ण दस्तावेज दूसरे राज्य के जिले सहारनपुर में होने से भू माफियाओं की चांदी बनी हुई थी.