उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, 15 हजार रुपए का चालान कटा - ऋषिकेश में लॉकडाउन का उल्लंघन

कुल लोग लॉकलाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.

rishikesh lockdown news
ऋषिकेश में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने पर लगा जुर्माना.

By

Published : Apr 1, 2020, 3:01 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय दिया गया है. इसके बाद भी कुछ दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे और दुकान खोल रहे हैं. बुधवार को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका 15 हजार रुपए का चालान किया.

कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है, लेकिन कुछ लोग ऋषिकेश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इस बार मामला लोगों के सड़कों पर घूमने का नहीं बल्कि, बेवजह दुकानें खोलने का है.

शहर में कपड़े और कॉस्मेटिक की दुकानें खोलने पर पुलिस ने संचालकों को फटकार लगाई, मगर इसके बाद भी दुकानदार बाज नहीं आए. शिकायत मिलते ही मौके पर एसडीएम पहुंचे. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन दुकानदारों का चालान कर उनपर 15 हजार का जुर्माना लगाया.

पढ़ें-कोरोना दहशत: जमात से लौटने वालों का नहीं मिल रहा सुराग, पुलिस छानबीन में जुटी

इसी के साथ उपजिलाधिकारी ने पुलिस को भी संबंधित दुकानों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए. उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि कुछ लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी. पुलिस को देखकर कुछ लोग दुकान बंद कर लेते हैं लेकिन उनके जाते ही फिर से दुकान खोल देते हैं. यही कारण है कि ऐसे कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया है. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details