उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पल भर में दोस्ती फिर लगाया 15,000 का चूना, मसूरी घूमने आए पर्यटक के साथ ठगी - मसूरी न्यूज

मसूरी घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक को शराब पिलाकर ठग ने 15,000 रुपए और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित का अस्पताल में चल रहा है उपचार.

पर्यटक के साथ ठगी

By

Published : Jun 8, 2019, 12:54 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बीती रात दिल्ली से आए एक पर्यटक को शराब पिलाकर एक ठग 15,000 रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह पर्यटक अचेत अवस्था में मसूरी-देहरादून मार्ग पर मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला.

मसूरी घूमने आए एक पर्यटक से 15,000 की ठगी हुई.

स्थानीय लोगों ने युवक को देखकर मसूरी पुलिस को सूचना दी. बाद में108 के माध्यम से अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटक शराब के नशे में धुत था जिस कारण अपने होश में नहीं था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मसूरी सेंट मैरी के डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि युवक द्वारा शराब काफी मात्रा में ली गई है जिस वजह से उसको होश नहीं है और उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. मसूरी 108 एंबुलेंस कर्मचारी मोहन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक मसूरी देहरादून मार्ग पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है इसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेरी अस्पताल लाया गया है उन्होंने बताया कि युवक बता रहा है कि उसके साथ लूट की गई है.

यह भी पढ़ेंः वियतनाम में फंसे टिहरी के दो युवकों ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार

दिल्ली निवासी पीड़ित युवक कपिल सैनी ने बताया कि वह दिल्ली से देहरादून आए थे और वहां से ऑटो से मसूरी अड्डे पहुंचे थे वह उनके साथ ऑटो में एक युवक बैठा हुआ था जो उनके साथ मसूरी आया था.

रास्ते में उनकी दोस्ती हो गई और उन्होंने मसूरी आकर शराब पी और जब वह नशे में हो गए तब युवक उनकी जेब में रखे 15,000 रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि वह नहीं जानते वह कौन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details