मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बीती रात दिल्ली से आए एक पर्यटक को शराब पिलाकर एक ठग 15,000 रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह पर्यटक अचेत अवस्था में मसूरी-देहरादून मार्ग पर मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला.
स्थानीय लोगों ने युवक को देखकर मसूरी पुलिस को सूचना दी. बाद में108 के माध्यम से अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटक शराब के नशे में धुत था जिस कारण अपने होश में नहीं था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मसूरी सेंट मैरी के डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि युवक द्वारा शराब काफी मात्रा में ली गई है जिस वजह से उसको होश नहीं है और उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. मसूरी 108 एंबुलेंस कर्मचारी मोहन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक मसूरी देहरादून मार्ग पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है इसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेरी अस्पताल लाया गया है उन्होंने बताया कि युवक बता रहा है कि उसके साथ लूट की गई है.