देहरादून: देहरादून नगर निगम सभागार में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर में म्यूटेशन शुल्क व घर-घर कूड़ा उठाने, कुडा शुल्क में वृद्धि समेत जमीन कब्जे को लेकर बहस हुई. 16 प्रस्ताव इस बैठक में सदन में पेश किए गए. कुछ प्रस्तावों को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. जिसके बाद 16 प्रस्तावों में से 15 पर मुहर लगी.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस साल होने जा रहे निकाय चुनाव को देखते हुए पार्षदों ने किसी तरह का आर्थिक बोझ शहर की जनता के सिर न डालने की पैरवी की. कुछ पार्षदों ने शुल्क बढ़ाने की मांग की. इस बैठक को लेकर मेयर ने कहा हमारा लक्ष्य देहरादून को देश के नंबर वन स्वच्छता जिले में लाना है. जिसको लेकर हम लगातार काम कर रहें हैं. इसको लेकर के अहम फैसले इस बैठक में लिए गए हैं.इसी के साथ दाखिल खारिज,स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर भी मेयर ने प्रस्ताव पास किया. जिसे अब कैबिनेट में रखा जाएगा.
पढे़ं-Politics on Joshimath: महेंद्र भट्ट के माओवादी बयान को सीएम का समर्थन, कांग्रेस-वामपंथियों ने घेरा
नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की गई. बैठक में रैंकिंग के प्रचार प्रसार के लिए दो करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई. शंकरपुर स्थित गौ सदन में खाली चार एकड़ ज़मीन पर गोबर और गीला कूड़ा के निस्तारण के लिए बायो सीएनजी प्लांट गेल गैस इण्डिया ओएनजीसी द्वारा लगाया जायेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड पर एक पेट्रोल पम्प लगाया जायेगा. जिससे नगर निगम की आय बढेगी.
पढे़ं-Joshimath Sinking: NTPC का काम बंद होने से बेरोजगार हुए 300 से अधिक मजदूर, किया प्रदर्शन
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज में 50 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपए की सहमति समिति ने की, लेकिन आज बैठक में बढ़ने वाले 20 रुपए यूजर चार्ज के लिए सहमति नहीं बनी. यूजर चार्ज 50 रुपए ही रहेगा. बोर्ड बैठक में सहमति बनी की यूजर चार्ज बिजली के बिल के साथ आएगा. उसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा. साथ ही दाखिल खारिज में भी बढ़ोतरी की सहमति बनी थी, उसके लिए सहमति बनी और दो हज़ार से 50 हज़ार रुपए स्लैब के अनुसार कर दिए गए हैं. इससे पहले दाखिल खारिज करने में फीस 150 रुपए से 500 रुपए थी.