उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 15 नए मरीज, 17 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

new-corona-patients-found-in-uttarakhand
मंगलवार को मिले कोरोना के 15 नए मरीज

By

Published : Aug 24, 2021, 6:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं. मंगलवार 24 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 17 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. प्रदेश में आज कोरोना से एक भी मौत वहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 310 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,786 केस सामने आए हैं. इसमें से 3,29,047 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं 7,377 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.99% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है.

आज का आंकड़ा: प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा देहरादून में आठ केस मिले हैं. जबकि चमोली, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नए मरीज मिले हैं. जबकि पिथौरागढ़ और नैनीताल में दो-दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है.

पढ़ें-HC ने PCCF राजीव भरतरी और टीआर बिजुलाल को जारी किया अवमानना नोटिस

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 88,582 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों में 13,84,377 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 2,74,738 लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details