देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं. शुक्रवार 20 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 मरीजों ने कोरोना का मात दी है. आज भी कोरोना से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 3,33 है.
प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,716 केस सामने आए हैं. इसमें से 3,28,958 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं 7,376 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.99% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है.
पढ़ें-बच्चों के मानसिक विकास लिए प्राथमिक स्कूलों का फिर से खुलना जरूरी : स्वास्थ्य विशेषज्ञ
आज का आंकड़ा: प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून और पिथौरागढ़ में छह-छह, नैनीताल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिली है. बाकि जिलों में कोरोना कोई केस नहीं आया है.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 56,243 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों में 13,57,833 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 2,39,305 लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.