उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज भर्ती, 140 पहुंचा आंकड़ा - ब्लैक फंगस के केस

एम्स ऋषिकेश में रविवार को ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज भर्ती हुए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया है.

aiims rishikesh
एम्स ऋषिकेश

By

Published : May 30, 2021, 10:38 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से ग्रसित 15 मरीज भर्ती हुए हैं. जिनका इलाज एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में रविवार रात 8 बजे तक म्यूको माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 140 केस आ चुके हैं. रविवार को किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत

अस्पताल से अभी तक 6 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एम्स अस्पताल में म्यूको माइकोसिस के 125 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती सभी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज गठित डॉक्टरों की टीम कर रही है. 15 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बकायदा ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए ही बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details