औरंगाबाद/देहरादून: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है.
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत - औरंगाबाद में 15 मजदूरों की मौत
सभी प्रवासी मजदूर अपने घर मध्य प्रदेश पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
औरंगाबाद
मध्य प्रदेश के थे मजदूर
यह सभी प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश के थे और ट्रेन पकड़ने के लिए भुसावल की ओर जा रहे थे. सभी मजदूर जलगांव में आयरन फैट्री में काम करते थे. गुरुवार को भी औरंगाबाद से मध्य प्रदेश की ट्रेन चली थी. मजदूर 35-36 किलोमीटर चलने के बाद पटरी पर बदनपुर और करमड के बीच सो गए. सभी मध्य प्रदेश स्थित शहडोल के निवासी हैं.
Last Updated : May 8, 2020, 8:54 AM IST