उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिसकर्मियों ने रैली निकालकर एकता का संदेश दिया. वहीं, देहरादून में शानदार काम करने वालों को सम्मानित किया गया.

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary
सरकार वल्लभभाई पटेल 145वीं जयंती

By

Published : Oct 31, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:43 PM IST

देहरादून:पूरा देश आज लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है. भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. देहरादून में भी राष्ट्रीय एकता दिवस को रैतिक परेड के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी ली और एकता दिवस के महत्व के बारे में बताया. शानदार काम करने वालों को सम्मानित किया गया.

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती.

राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े ही खुशनुमा माहौल में मनाया गया. कोविड-19 को लेकर एहतियात बरतते हुए काफी कम संख्या में कार्यक्रम में लोगों को निमंत्रण दिया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और उन जवानों को भी सम्मानित किया जिन्होंने प्रदेश में बेहतर काम किये.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोखरी थाने को सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में चयनित होने पर ट्रॉफी दी और एक लाख रुपये का चेक भी भेंट किया. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को अग्निशमन के क्षेत्र में विशिष्ट पदक और सेवा पदक दिए गए. राज्य में उत्कृष्ट विवेचना और मामले का खुलासा करने पर भी पुलिस अधिकारियों को पदक दिए गए.

पोखरी थाना रहा प्रदेश में अव्वल.

इन विजेताओं को पुलिस सम्मान

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस विभाग ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें बीते 25 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी, 27 अक्टूबर को ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. दोनों ही आयोजनों के विजेताओं को महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें- माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता

नाम स्कूल स्थान
आद्या जसोला जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट, देहरादून प्रथम
शाजिया परवीन सेंट थॉमस, देहरादून द्वितीय
शिवानी थपलियाल केंद्रीय विद्यालय, IMA तृतीय

इसके साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ एकेडमी की छात्रा अनुश्री बुटोला को कॉन्सोलेशन पुरस्कार दिया गया. वहीं, कालेज व विश्वविद्यालय वर्ग में डीएवी कॉलेज के छात्र उज्जवल शर्मा ने प्रथम, एसजीआरआर कॉलेज की छात्रा साक्षी बडोनी ने द्वितीय तथा एसजीआरआर कॉलेज की ही छात्रा साक्षी कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वर्चुअल रन फॉर यूनिटी के विजेता

(5 किमी. महिला 18-45 वर्ष)

नामजगहस्थान
रीशूजसपुर, ऊधम सिंह नगरप्रथम
रीना शाही देहरादून द्वितीय
मन्जू घींगा देहरादून तृतीय

5 किमी. महिला (45 वर्ष से अधिक)

नाम जगह स्थान
रीता कौल देहरादून प्रथम
जसविन्दर कौर रुद्रपुर द्वितीय

5 किमी. पुरुष (18-45 वर्ष)

नाम जगह स्थान
पंकज जोशी हल्द्वानी प्रथम
मौहम्मद फईम खटीमा द्वितीय
वैभव जोशी हल्द्वानी तृतीय

5 किमी. पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

नाम जगह स्थान
दिनेश चन्द्र देहरादून प्रथम
भुवन चन्द्र तिवारी देहरादून द्वितीय
सुनील त्रिपाठी अल्मोड़ा तृतीय

10 किमी. महिला (18-45 वर्ष)

नाम जगह स्थान
त्रिशला मलिक देहरादून प्रथम
चांदनी मेहता अल्मोड़ा द्वितीय
ट्विंकल देहरादून तृतीय

10 किमी. पुरुष (18-45 वर्ष)

नाम जगह स्थान
यथार्थ शाह अल्मोड़ा प्रथम
संजय सिंह मर्तोलिया हल्द्वानी द्वितीय
सचिन नेगी हल्द्वानी तृतीय

10 किमी. पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

नाम जगह स्थान
दीपेन्द्र सिंह नेगी देहरादून प्रथम
तारा बहादुर थापा देहरादून द्वितीय
विनोद कुमार सकलानी देहरादून तृतीय

21 किमी. महिला (18-45 वर्ष)

नाम जगह स्थान
रीता शर्मा देहरादून प्रथम

21 किमी. पुरुष (18-45 वर्ष)

नाम जगह स्थान
रिशभ पोखरियाल देहरादून प्रथम
रविन्द्र सिंह हरिद्वार द्वितीय
पंकज जोशी ऋषिकेश तृतीय

21 किमी. पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

नाम जगह स्थान
विशाल बडोनी देहरादून प्रथम
जगदीश राम देहरादून द्वितीय
रणवीर सिंह देहरादून तृतीय

पढ़ें- देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

रुद्रपुर में जनजागरूकता रैली का आयोजन

सरकार पटेल की जयंती के अवसर पर रुद्रपुर में पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 जनजागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. इस रैली में जिले के एसएसपी दलीप कुंवर, एएसपी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

रुद्रपुर में निकाली गई जागरुकता रैली.

सोमेश्वर में पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

सोमेश्वर में भी सरदार पटेल की जंयती के मौके पर कोविड-19 के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष ने जैंचोली गांव में कामकाजी महिलाओं को महामारी से बचने के उपायों के बारे में बताते हुए जागरूक किया. इसके अलावा राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुलिस के जवानों ने पुलिस थाने में देश की एकता के लिए शपथ ली."

काशीपुर में दिलाई गई एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ

काशीपुर में भी सरकार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जनपद के शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई. साथ ही काशीपुर कोतवाली में भी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई.

काशीपुर में दिलाई गई एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ.

कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत को सीएम ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया है. दिनेश नाथ महंत को बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण एवं उत्कृष्ट विवेचना/अनावरण के लिए सम्मानित किया गया. जिसके बाद नैनीताल पुलिस में खुशी की लहर है.

कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत को सीएम ने किया सम्मानित.
Last Updated : Oct 31, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details