देहरादून:उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. ऐसे में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, सूबे में 1 हजार से ज्यादा ऐसे पोलिंग बूथ हैं जिन पर कम से कम 14 मतदाता और अधिक से अधिक 1501 मतदाता है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सूबे में निर्वाचन विभाग के ओर से 11 सौ से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, कुछ जिलों में ऐसे भी पोलिंग बूथ है. जहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम है. पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के हरसू बूथ की बात करें तो यहां 11 पुरुष और 4 महिलाओं सहित कुल 14 मतदाता हैं.
पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत