उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः दो अलग-अलग हादसों में 14 की मौत, पहाड़ी जिलों में बढ़ाई गई SDRF

उत्तराखंड में दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

सड़क हादसों की तस्वीर.

By

Published : Aug 6, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 11:07 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा टिहरी जिले के प्रतापनगर में हुआ, जहां कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंकाली के पास सुबह 7.45 बजे स्कूली बच्चों से मरी मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा चमोली-बदरीनाथ हाई-वे पर हुआ. बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर लामबगड़ इलाके में बोल्डर गिर गया. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे है. कुछ यात्री अभी भी दबे हुए है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है.

इन हादसों के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर लामबगड़ इलाके में चट्टान के बोल्डर गिर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कुछ यात्री अभी भी बस में पत्थर के नीचे दबे हुए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों में दो मुंबई के भी यात्री शामिल हैं.

हादसों का उत्तराखंड

पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में स्कूल वैन गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 घायलों को एयरलिफ्ट करके लाया गया एम्स

बस के ऊपर गिरी चट्टान काफी भारी है, जिन्हें हटाने में काफी समस्या आ रही है. बस को काटने के लिए कटर की मदद ली जा रही है. जिसके कारण रेस्क्यू में थोड़ा समय लग रहा है.

टिहरी में 9 बच्चों की मौत
टिहरी हादसे पर जानकारी देते हुए आईजी गुंज्याल ने बताया कि प्रताप नगर तहसील इलाके में सुबह 7 बजे के आसपास स्कूली बच्चों के भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य गंभीर रूप से 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है. इस हादसे में कुल 9 बच्चों की मौत हुई हैं.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, बस पर बोल्डर गिरने से 7 लोगों की मौत

आईजी एसडीआरएफ ने बताया कि मानसून में पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों की संभावना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए एसडीआरएफ की अतिरिक्त फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई है.
संजय गुंज्याल के मुताबिक मानसून के चलते कई पर्वतीय इलाकों में खतरे की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ की टुकड़ी को बढ़ाते हुए एहतियातन सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह तैनात किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details