उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी के 14 प्रत्याशियों के नामांकन छूटे, भेदभाव का लगाया आरोप - नरेंद्र नगर विधानसभा सीट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दंगल में समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतरी है, लेकिन सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान का आरोप है कि भेदभाव के चलते उनके 14 प्रत्याशियों के नामांकन नहीं हो पाए.

Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी

By

Published : Jan 31, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 9:09 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, लेकिन 14 प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया से वंचित रह गए. जिस पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान का कहना है कि उनके 70 विधानसभाओं में से 14 प्रत्याशी नामांकन नहीं हो पाए हैं. कुछ पर्वतीय जिलों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के कारण उनके प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए और कुछ जगह पर पार्टी का सिंबल प्रत्याशी तक नहीं पहुंच पाया.

समाजवादी पार्टी के 14 प्रत्याशियों के नामांकन छूटे.

ये भी पढ़ेंःमैदान-ए-जंग में आमने-सामने पति-पत्नी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

वहीं, समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र नगर विधानसभा सीट को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर पर गंभीर आरोप लगा हैं. उनका आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने सपा प्रत्याशी के नामांकन में लापरवाही बरती. जिस वजह से प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो पाया है. सचान ने बताया कि नरेंद्र नगर में उनके प्रत्याशी के साथ हुए भेदभाव को लेकर शिकायत की गई है. जल्द ही पार्टी इस मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लेकर जाएगी.

सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने बताया कि पार्टी की ओर से पहले ही चुनाव आयोग को इस समय चुनाव न कराने के लिए बात कही गई थी. क्योंकि, उत्तराखंड में इस समय मौसम विषम परिस्थितियों में रहता है, लेकिन इसके बावजूद भी चुनाव आयोग ने इस बात की अनदेखी की. यही वजह है कि उनके प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हो पाया है. साथ ही बताया कि कई सीटों पर सपा छोटे दलों को समर्थन देगी.

Last Updated : Jan 31, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details