देहरादूनःप्रदेश में मॉनसून लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. मंगलवार 10 अगस्त दोपहर 12 बजे तक प्रदेश के 135 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. हालांकि, इन मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 135 सड़कें बंद है. इन मार्गों को खोलने की कार्रवाई जारी है.
ये मार्ग हैं बंदः उत्तरकाशी में लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था. जहां पर पुल निर्माण का काम जारी है. इसके अलावा उत्तरकाशी में एक राज्य और 10 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. देहरादून में 9 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. वहीं, चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 चमधार के पास मलबा आने से बंद है. इसके अलावा चमोली में 44 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर: तोताघाटी में देखते-देखते पहाड़ी से गिरने लगे बोल्डर, संभलकर करें यात्रा
ये मार्ग हैं बंदःरुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-107 खुला है. लेकिन जिले के अन्य 10 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. पौड़ी में 1 राज्यमार्ग और 38 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद हैं. इन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है. टिहरी जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, खोलने की कार्रवाई जारी है. इसके अलावा टिहरी बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर 830 मीटर से नीचे 806.65 मीटर पर है. बागेश्वर में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है.
ये मार्ग हैं बंदः नैनीताल में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. अल्मोड़ा में 1 ग्रामीण मोटर मार्ग यात्रायात के लिए बंद है. वहीं, उधमसिंह नगर में कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है, लेकिन जिले में बारिश जारी है. भूस्खलन से बंद हुआ चंपावत में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-9 घाट चौकी के पास खुल चुका है. इसके अलावा 3 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. पिथौरागढ़ में 2 बॉर्डर रोड, 3 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है, खोलने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 292.60 मीटर पर है, जबकि खतरे का स्तर 294.00 मीटर है.