देहरादून: स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी देहरादून में मुख्य स्थानों पर 130 स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. इन स्मार्ट पोल पर वाईफाई, हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी. एलइडी स्क्रीन पर यात्रियों को सिटी बस की जानकारी मिलेगी.
इतना ही नहीं सभी 130 स्मार्ट पोल के साथ 100 किलोमीटर तक अंडरग्राउंड ओएफसी केबल्स भी बिछाई जाएगी. जिसमें आई ट्रिपल सी बैंड हाईस्पीड इंटरनेट सेवा डिमांड के मुताबिक ग्राहकों को मिल सकेगी. दिसंबर माह के अंत तक तमाम आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्ट पोल को लगाने की कवायद स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट द्वारा शुरू हो जाएगी.