ऋषिकेश:वैश्विक महामारी कोराना से भारत भी जूझ रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से संकट की इस घड़ी में अपने-अपने स्तर से मदद की अपील की है. वहीं, 13 वर्षीय आलिया ने पीएम मोदी की अपील से प्रभावित होकर अपनी एक साल से जमा की गई पॉकेट मनी जरुरतमंदों के लिए दान की है. ऐसे में आलिया की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश की 13 वर्षीय आलिया ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक साल से इकट्ठा की गई पॉकेट मनी से लगभग दस हजार रुपये की मदद की. आलिया ने अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी को कोतवाली ऋषिकेश में जा कर दिया. आलिया के पिता भी अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों के लिए राशन दिया.