ऋषिकेश: ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से 13 साल के किशोर के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई थी. अपहरण करने के बाद बदमाशों ने परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और फिरौती की रकम न देने पर किशोर को जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के संपर्क करते हुए चेकिंग अभियान चलाया था. मोबाइल सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ता बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा गया है. किशोर को उत्तर प्रदेश की धामपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता ने ऋषिकेश से किशोर का अपहरण किया था.
बताया जा रहा है कि अपहृत किशोर के पिता ऋषिकेश एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज हैं. बताया जा रहा है कि आठवीं का छात्र घर के बाहर से सुबह अचानक गायब हो गया था. कुछ ही समय के बाद भोला नाम के युवक द्वारा 15 लाख रुपए की फिरौती फोन पर मांगी गई. जिसके बाद पीड़ित परिजन और अपहरणकर्ता में 13 लाख रुपए में डील तय हुई.
पढ़ें: सावन में कांवड़ियों पर नजर: बॉर्डर, गंगा घाटों पर तैनात हैं 900+ पुलिसकर्मी
पीड़ित परिजनों की तहरीर के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर धामपुर पुलिस ने अपहरण की सूचना जनपद बिजनौर पुलिस को भी दी. बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी धामपुर, एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक धामपुर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान फायर स्टेशन के पास रोडबेज बस से अभियुक्त राजन उर्फ भोला कुमार पुत्र लल्लन पटेल निवासी सरेयावृद्धि टोला पूर्वी चंपारण बिहार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अपहृत किशोर को सकुशल छुड़ा लिया गया है.