देहरादून: नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति (Nanda Devi Rajjat Purva Peethika Committee) द्वारा आज विधानसभा भवन देहरादून में मां नंदा देवी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister of State Pratima Bhowmick) और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उत्तराखंड के दो वीर शहीदों की माताओं सहित दुर्गम पर्वतीय इलाकों में समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली 13 वीरांगनाओं को मां नंदा देवी सम्मान (Maa Nanda Devi Samman) से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर ऋतु खंडूड़ी ने मां नंदा देवी सम्मान से सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं दी. खंडूड़ी ने कहा उत्तराखंड मां सती और मां पार्वती का क्षेत्र है और यहीं मां नंदा भी है. यहां के हर क्षेत्र में मातृ शक्ति ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. हमारे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं न केवल स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ी हैं, बल्कि भावी संगठनों का निर्माण करते हुए सशक्त भी हुई हैं.
उन्होंने कहा आज का युग महिला शक्ति का युग है. एक महिला परिवार में मां के साथ-साथ कई भूमिकाएं एक ही वक्त पर अदा कर रही है. यह उसका सामर्थ्य है कि वो घर-बाहर, हर मोर्चे पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे पा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अब जरूरत इस बात की है कि सफल महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए हर महिला आर्थिक स्वावलंबन की चुनौती स्वीकार करें.
खंडूड़ी ने कहा आज सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उद्यमों के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी उपलब्धियां अर्जित की हैं और दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं. हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त होने और स्वावलंबी बनने का अवसर मिलना चाहिए. महिलाओं की प्रतिष्ठा और बराबरी के दर्जे में कोई कमी नहीं आए, ये हम सबका प्रयास होना चाहिए.
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने महिलाओं को समाज परिवर्तन के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है. अपनी शिक्षा व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करना है. वहीं, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण और उन्हें अवसर प्रदान करने की दिशा में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके सकारात्मक और दूरगामी परिणाम प्राप्त हो रहे हैं.
चंदन राम दास ने कहा ऐसी योजनाओं से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रिम पंक्ति में स्थान मिल रहा है. उनके लिए तरक्की के रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा प्रदेश की महिलाएं आज किसी क्षेत्र से अछूती नहीं है. यहां कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं. सामाजिक क्षेत्रों मे कार्य करने वाली सभी महिलाएं आज सम्मान की पात्र हैं. पहाड़ की महिलाएं आज मजबूत इच्छा शक्ति को लेकर आगे बढ़ी रही हैं.
ये भी पढ़ें:मोरबी पुल हादसा: उत्तराखंड के 400 पुलों के लिए PWD ने बनाया एक्शन प्लान
पूर्व सांसद और नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा बीते 7 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में नवीन अग्रणी भूमिका निभाने वाली उत्तराखंडी महिलाओं को मां नंदा देवी सम्मान दिया जाता है. इस वर्ष वीरता और पराक्रम के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को यह सम्मान दिया गया है. आज इन महिलाओं को सम्मान देकर सभी गौरवान्वित है.
इन वीरांगनाओं को मिला सम्मान: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की माता रेखा बिष्ट, शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की माता सरोज ढौंडियाल को मां नंदा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया.
फ्लाइंग ऑफिसर निधि बिष्ट:सेना की जांबाजी के किस्से से प्रेरित होकर पौड़ी की बेटी निधि बिष्ट ने देश की सेवा में जाने का कदम उठाया.
अनीता टम्टा: गंगनाथ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से (देवलधार) बागेश्वर की वीरांगना अनिता टम्टा ने कोरोना काल में मास्क बनाकर, इंदिरा अम्मा भोजनालय संचालित करने सहित हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में कार्य कर क्षेत्र की कई महिलाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ा.