देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार (11 नंवबर) को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 146 है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,987 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,280 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,403 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चमोली और हरिद्वार में एक-एक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.